Site icon Asian News Service

अमृतपाल पंजाब के मोगा से गिरफ्तार

Spread the love

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ए) कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘ कहा, ‘‘उसे (अमृतपाल को) पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।’’.

पुलिस ने बताया कि उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उस पर रासुका लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा।’’

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक के खिलाफ पहले ही सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया हुआ है।

पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था।

अमृतपाल तथा उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version