जौनपुर,दो नवंबर (ए)। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कङैला गांव में एक वृद्ध की सोते समय अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस अधीक्षक ने घटना की खुलासा के लिए चार टीमों का गठन किया है।
पुलिस के अनुसार कङैला गांव निवासी 70 वर्षीय मखन्चू वनबासी अपनी पत्नी के साथ खेत में बन पाही पर सो रहा था कल रात करीब 11:30 बजे अज्ञात बदमाश पहुंचे और सोते समय ही मखन्चू को गोली मार दी और फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनकर मृतक की महिला जाग गई, हालांकि वह किसी को देख नहीं पाई और चिल्लाई तब लोग पहुंचे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मखन्चू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गयी। जहां मखन्चू को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। इस बीच मौके पर सीओ व थानाध्यक्ष पहुंचे, जहां घटना स्थल से दो कारतूस का खोखा बरामद हुआ है,
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उसके खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है। घटना क्यों हुई है स्पष्ट नहीं हो सका। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात 