बुलंदशहर (उप्र): दो जनवरी (ए)
एक अधिकारी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भास्कर कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को एक गांव के कुछ घरों में आपत्तिजनक सामग्री वाले पर्चे मिलने की सूचना मिली ।उन्होंने कहा, “तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”