Site icon Asian News Service

जौनपुर में प्रधान की हत्या के बाद नाराज लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,वाहन को किया क्षतिग्रस्त

Spread the love

जौनपुर, 16 फरवरी (एएनएस)। यूपी के जौनपुर जिले में मंगलवार को अपराह्न बदमाशों द्वारा गोली मार कर की गई ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की हत्या से नाराज लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया। कई पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जबरदस्त पथराव से बचने के लिए पुलिस वाले अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही जान बचाकर भागते दिखाई दिये। कई महिला पुलिसकर्मी भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हुई हैं।  
यूपी के जौनपुर में एक बार फिर मंगलवार को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। सरायख्वाजा थाने के पास ही वारदात हुई। वारदात से गुस्साए लोगों ने पुलिस से शव छीनकर सड़क जाम कर दिया। कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स भेजी गई है। घटना को आने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 

सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव (50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर शहर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास असलहा सटाकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई।
सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश हुई। 

Exit mobile version