Site icon Asian News Service

नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यमंत्री के पोस्टरों पर पोती कालिख,फिर–

Spread the love

हिसार,26 जुलाई (ए)। प्रदेश भर में भाजपा और जजपा के नेताओं के सार्वजनिक कार्यक्रमों का किसानों द्वारा बहिष्कार कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में उकलाना मंडी से भूना रोड़ पर स्थित मुगलपुरा गांव में गवर्नमेंट कॉलेज में वन महोत्सव कार्यक्रम में राज्य मंत्री अनूप धानक के पहुंचने की सूचना किसानों को मिली तो किसानों ने सोशल मीडिया पर राज्यमंत्री के विरोध करने की खबर वायरल कर दी। किसान वहां पहुंचे तो किसानों ने कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और राज्यमंत्री अनूप धानक के पोस्टरों पर कालिख पोत दी। अखिल भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश बिठमड़ा ने बताया कि विरोध करने आए किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिनमें वह खुद भी शामिल थे जब किसान एकत्र होकर पुलिस स्टेशन की तरफ गए तो पुलिस ने रिहा कर दिया। सतीश ने बताया कि बीजेपी और जेजेपी के नेता इसी तरह छुप-छुपकर कार्यक्रम कर रहे हैं। लेकिन किसान विरोध कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह से विरोध जारी रहेगा। पुलिस ने दो किसानों को हिरासत में लिया । किसानों का आरोप था कि इस दौरान पुलिस ने दो किसान साथियों को हिरासत में ले लिया था इसके बाद किसानों में रोष बढ़ गया और नाराज किसानों ने उकलाना के दौलतपुर रोड पर लगे एक स्वागत द्वार पर लगी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और राज्य मंत्री अनूप धानक की फोटो पर कालिख पोत दी। किसान नेताओं ने कहा कि राज्य मंत्री ने जो कार्यक्रम निर्धारित समय रखा था वे उससे पहले ही कार्यक्रम करके वापस चले गए।

Exit mobile version