Site icon Asian News Service

जिला पंचायत चुनाव: समाजवादी पार्टी ने 11 जिलाध्यक्षों को हटाया, जानिए वजह

Spread the love


लखनऊ, 26 जून (ए)। यूपी में समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में लापरवाही बरतने पर 11 जिलाध्यक्षों को हटा दिया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटले ने शनिवार को हटाए जाने संबंधी कार्यवाही की जानकारी दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को उनके पद से पदमुक्त कर दिया है। 
प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दे दी है।समाजवादी पार्टी का मानना है कि इन जिलाध्यक्षों की लापरवाही के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए संबंधित जिलों में पार्टी उम्मीदवार का या तो समय से नामांकन नहीं हो पाया या फिर खारिज हो गया। सपा अब इन जिलों में जल्द ही नए जिलाध्यक्षों को नामित करेगी। बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होने पर सपा की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Exit mobile version