समाजवादी पार्टी की 8 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


लखनऊ, 08 फरवरी(ए)।समाजवादी पार्टी ने मंगलवार की शाम एक और लिस्ट जारी कर दी। आठ प्रत्याशियों वाली इस लिस्ट में अवध और पूर्वांचल से जुड़ी सीटों के प्रत्याशियों का नाम है। इससे पहले सपा ने मंगलवार की सुबह भी दस प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की थी।
नई लिस्ट में बलरामपुर की तुलसीपुर सीट से मसूद आलम, और उतरौला से हसीब हसन को उतारा गया है। सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से अमर सिंह चौधरी को टिकट दिया गया है। गोरखपुर की चौरी चौरा सीट से कैप्टन बृजेश चंद्र लाल को प्रत्याशी बनाया गया है। कुशीनगर की हाटा सीट से रणविजय को टिकट दिया गया है। चंदौली की चकिया सीट से जितेंद्र कुमार को उतारा गया है। भदोही की ज्ञानपुर सीट से विनोद कुमार बिंद औऱ औराई से अंजना सरोज को टिकट दिया गया है। 
इससे पहले बस्‍ती, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और चंदौली की 10 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। बस्‍ती की रुधौली सीट से राजेन्‍द्र चौधरी, बस्‍ती सदर से महेन्‍द्र यादव, महराजगंज की फरेंदा सीट से परशुराम निषाद, कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्‍ता को उतारा गया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp