Site icon Asian News Service

डीएम आफिस का सरकारी कर्मचारी बताकर महिला से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love


जौनपुर,18 फरवरी (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में खुद को जिलाधिकारी कार्यालय का सरकारी कर्मचारी बता कर रंगदारी मांगने व जालसाजी करने वाले एक आरोपी को तेजीबाजार थाने की पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। 
 पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एक महिला वादिनी द्वारा थाना तेजीबाजार पर लिखित शिकायत साक्ष्य सहित दिया गया कि अनिल सोनकर जो खुद को जिलाधिकारी कार्यालय का सेक्रेट्री बता रहे है।  जमीन सम्बन्धी विवाद निस्तारण के नाम पर चालीस हजार रूपये की रंगदारी मांग रहे है,रंगदारी  न देने पर हाथ पैर तोड डालने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई है। प्राप्त शिकायत पर जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष तेजीबाजार द्वारा अनिल सोनकर के विरुध्द मु0अ0सं0-18/2023 धारा 386, 419, 420, 170, 504, 506 पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में गठित थाना तेजीबाजार  पुलिस टीम द्वारा अनिल सोनकर पुत्र स्व0 संतू सोनकर निवासी नाथूपुर थाना जाफराबाद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को बरईपार चौराहे से आज समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अनिल सोनकर के पास से आधारकार्ड छायाप्रति 11, 02 पैनकार्ड छायाप्रति, 01 बैंकपासबुक छायाप्रति, 02 निर्वाचन कार्ड छायाप्रति, 01 मेडिकल सर्टिफिकेट छायाप्रति, 04 हस्ताक्षर सुदा सादा कागज, 02 आनलाइन खतौनी छायाप्रति, 02 आनलाइन जनसुनवाई प्रार्थनापत्र छायाप्रति, 01 लेखपाल की रिपोर्ट छायाप्रति, 03 प्रार्थना पत्र तथा दो टच मोबाइल बरामद हुआ। थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही के उपरान्त  अभियुक्त अनिल सोनकर उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Exit mobile version