Site icon Asian News Service

रिश्वत लेते हुए एएसआई गिरफ्तार

Spread the love

उमरिया (मप्र), तीन सितंबर (ए) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) को कथित रूप से 4,500 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि शिकायतकर्ता चंदन लोनी को बाणसागर बांध से मछली पकड़ने के झूठे मामले में फंसा कर मामले को रफा-दफा करने के वास्ते 4,500 रूपये की रिश्वत लेने के लिए अमरपुर पुलिस चौकी के सहायक पुलिस उप निरीक्षक सोहन सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि सिंह के अलावा, इस मामले में दो अन्य आरोपी भी हैं, जिनमें अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अमित पटेल एवं एक ग्रामीण मोहम्मद सत्तार शामिल हैं। सत्तार के जरिए ये दोनों पुलिस अधिकारी रिश्वत ले रहे थे।

पाठक ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी पटेल मौके से गायब हो गए, जबकि सिंह एवं सत्तार पकड़े गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह पुलिस चौकी उमरिया जिले के इंदवार थानांतर्गत आती है और आरोपियों ने यह रिश्वत लोनी से अमरपुर पुलिस चौकी में ली।

पाठक ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version