विधानसभा अध्यक्ष ने नाबालिग यौन शोषण मामले में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर: दो मार्च (ए) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लडकियों के यौनशोषण एवं ब्लैकमेल प्रकरण की गंभीरता के आलोक में मामले की विस्तृत जांच के लिए ब्यावर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के निर्देश दिए हैं।

देवनानी ने अधिकारियों को आरोपियों की अवैध सम्पत्ति को शीघ्र हटाने तथा आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग की विशेष जांच करने के निर्देश दिए, ताकि अवैध गतिविधियां चलाने वालों को भी बेनकाब किया जा सके।बिजयनगर में रविवार को विरोध रैली निकाली गई।

सर्व समाज संघर्ष समिति-बिजयनगर के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बिजयनगर ब्लैकमेल प्रकरण की जांच एवं अन्य मांगों को लेकर देवनानी से अजमेर स्थित उनके निवास पर मुलाकात की थी।

समिति ने देवनानी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया तथा गहन जांच के लिए एसआईटी गठित करने का अनुरोध किया।

समिति ने कहा कि यह पूरा मामला संगठित अपराध है तथा सुनियोजित तरीके से मासूम एवं नाबालिग लड़कियों को फंसाने का षडयंत्र रचा गया है। इस पर देवनानी ने ब्यावर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की और मामले की जांच के लिए जल्द से जल्द एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिए कि आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाए, ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लग सके और कानून की पालना सुनिश्चित हो सके।

देवनानी ने ब्यावर और अजमेर पुलिस को निर्देश दिए कि वे हाईवे, शहरी क्षेत्रों और छोटी कॉलोनियों में स्थित कैफे, रेस्टोरेंट और अन्य स्थानों पर जांच जारी रखें, ताकि समय रहते इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

एक बयान के अनुसार उन्होंने अभिभावकों, स्कूल प्रशासन और शिक्षकों से किसी भी असामान्य स्थिति पर नजर रखने और किसी भी तरह की परेशान करने वाली सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करने की अपील की।

राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में मुस्लिम आरोपियों द्वारा पांच नाबालिग हिंदू लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है।पीड़ित लडकियों के परिजनों की ओर से प्राप्त शिकायतों पर 16 फरवरी को तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं।

पुलिस केअनुसार इस मामले में अब तक कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

जांच अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दस आरोपियों में आठ मुस्लिम और दो कैफे संचालक हिंदू हैं।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन नाबालिग आरोपी भी मुस्लिम हैं। इस संबंध दर्ज तीनों प्राथमिकी ब्यावर के बिजयनगर थाने में दर्ज की गई थी।

बिजयनगर पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा 2023 में ब्यावर को नया जिला बनाए जाने से पहले अजमेर जिले का हिस्सा था।

नाबालिग लडकियों से यौनशोषण का मामला तब प्रकाश में आया जब एक नाबालिग लडकी के पिता के पर्स में से 2,000 रुपये गायब हो गए और लडकी के पास से एक चीनी मोबाइल फोन बरामद हुआ। घटना के बाद, आरोपियों के परिवारों और स्थानीय जामा मस्जिद को बिजयनगर नगरपालिका से अतिक्रमण नोटिस मिले और कुछ अतिक्रमण हटा दिए गए।

FacebookTwitterWhatsapp