Site icon Asian News Service

एडब्ल्यूईआईएल ने पेश किया नया रिवाल्‍वर ‘प्रबल’, जानें इसकी मारक क्षमता

Spread the love

कानपुर (उप्र), 18 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम ‘एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड’ (एडब्ल्यूईआईएल) द्वारा निर्मित साइड स्विंग रिवाल्वर ‘प्रबल’ को शुक्रवार को पेश किया गया। यह दूसरों की तुलना में दोगुनी रेंज का बताया गया है।.

कंपनी के कार्यवाहक निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि एडब्ल्यूईआईएल द्वारा निर्मित ‘प्रबल’ रिवाल्वर 50 मीटर तक की फायरिंग (गोलीबारी) करेगा।.

उन्होंने कहा कि वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर के समान 7.65 मिमी कैलिबर रिवॉल्वर ‘प्रबल’ के लिए बुकिंग विंडो सोमवार से नागरिकों और डीलरों के लिए खोली जाएगी।

शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि .32 बोर रिवाल्वर को एडब्ल्यूईआईएल द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह हल्का राष्ट्रीय परमिट बोर रिवाल्वर एक असाधारण रेंज का है, जो 50 मीटर दूर तक के लक्ष्य को सटीक रूप से मारने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय रेंज वर्तमान में उत्पादन में मौजूद अन्य रिवॉल्वरों की तुलना में दोगुना से भी अधिक है।

शर्मा ने कहा कि ‘प्रबल’ रिवॉल्वर का वजन 675 ग्राम (कारतूस को छोड़कर) है और क्रोमप्लेटेड बैरल की लंबाई 76 मिमी और कुल लंबाई 187.7 मिमी है।

Exit mobile version