गंगटोक: 20 नवंबर (ए) पश्चिम बंगाल के 38 वर्षीय सीमा शुल्क अधिकारी की 18 और 19 नवंबर की दरमियानी रात पश्चिम सिक्किम में प्रसिद्ध गोइचाला मार्ग पर मौत हो गई, वह एक ट्रेकिंग दल का हिस्सा थे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ग्यालशिंग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) त्शेरिंग शेर्पा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सीजीएसटी और सीमा शुल्क विभाग के अधीक्षक सुमन देबनाथ को चढ़ाई के दौरान तेज सिरदर्द, मितली, अत्यधिक थकान और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई थी।
