Site icon Asian News Service

UP में भाजपा को बड़ा झटका, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, सपा में शामिल

Spread the love


लखनऊ, 11 जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही वह सपा छोड़कर भाजपा में आए थे। इससे पहले वह बीएसपी सरकार में मंत्री भी रहे थे और फिर मायावती को छोड़कर सपा में आए थे। पिछड़ी जाति के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की भाजपा में एंट्री को सोशल इंजीनियरिंग का नतीजा माना जा रहा था। लेकिन अब पिछड़े समाज के बड़े नेता के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने लिखा, ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

सूत्रों के अनुसार जिन विधायकों का भाजपा से इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने की खबर है। उनमें
ममतेश शाक्य – पटियाली (कासगंज)
विनय शाक्य – विधूना (औरैया)
धर्मेंद्र शाक्य- शेखुपुर (बदायूं)
बृजेश प्रजापति- तिंदवारी (बांदा)
रोशन लाल वर्मा – तिलहर
भगवती सागर – बिलहौर
नीरज मौर्य – जलालाबाद आदि है।

Exit mobile version