Site icon Asian News Service

बड़ा झटका: 92 विधायकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा!,मचा हडकंप

Spread the love

जयपुर,25 सितम्बर (ए)। राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जारी खींचतान के बीच गहलोत समर्थक 92 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.रविवार शाम 7 बजे तय की गई कांग्रेस विधायकों की बैठक अब रद्द हो चुकी है. इस बीच गहलोत समर्थक 92 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. ये विधायक कुछ देर पहले कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल के घर जमा हुए. यहां पर इन विधायकों से इस्तीफा लिया गया। अब ये इस्तीफा स्पीकर को सौंपा जाएगा। कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा है कि हमारी मीटिंग हो गई है। हमारे साथ 92 विधायक हैं, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इन विधायकों का कहना है कि नए सीएम के चयन में उनकी राय नहीं ली गई है। इससे वे बेहद नाराज हैं। विधायक बस में सवार होकर सीपी जोशी के आवास की तरफ निकल चुके हैं. एक बस धारीवाल के घर से निकल चुकी है. बता दें कि वर्तमान सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना है. अब सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने की उम्मीद सबसे ज्यादा है. लेकिन कांग्रेस के लिए ये फैसला इतना आसान नहीं होने वाला है. गहलोत गुट के विधायक पायलट को सीएम बनाने का विरोध कर रहे हैं।

Exit mobile version