Site icon Asian News Service

बिहार BPSC का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, बड़े खेल की आशंका, मचा हड़कंप

Spread the love

पटना,08 मई (ए)। बिहार प्रशासनिक सेवा यानी BPSC की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। दरअसल आज बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हो रही थी। इस दौरान बिहार के कई जिलों के परीक्षा सेंटर से पेपर लीक होने की खबर सामने आई। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब परीक्षा खत्म हो गई और उसके बाद वायरल सवालों का मिलान किया गया तो वो परीक्षा में आए सवालों से मैच हो गए। जैसे ही परीक्षार्थियों को इसकी खबर हुई, उसके बाद कई जिलों में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। आरा जिले में भी कुंवर सिंह कॉलेज में अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया, जिसके बाद डीएम-एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। परीक्षा का C- सेट हुआ लीक- जानकारी के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा का सी सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। आज बिहार के कई जिलों में 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्ष ली गई है। इस परीक्षा में प्रदेश से करीब छह लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इस परीक्षा के लिए राज्य 38 जिलों में 1083 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। पटना में 83 केंद्र थे, जिन पर 55,710 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। पेपर लीक होने के मामले को लेकर अभी तक बीपीएससी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इस मामले में पूरी जानकारी का इंतजार है।

Exit mobile version