Site icon Asian News Service

BJP का ओडिशा में बुरा हाल, BJD ने रचा इतिहास; जिला परिषद चुनाव में मारी बाजी

Spread the love


भुवनेश्वर, 14 मार्च (ए)। ओडिशा में जिला परिषद की करीब 90 प्रतिशत सीटों पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ बीजद ने जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद बीजद ने रविवार को राज्य के सभी 30 जिलों में परिषदों का गठन करके इतिहास रच दिया। सत्तारूढ़ दल के अनुसार, जिला परिषद अध्यक्षों में 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। वे 30 में से 21 जिलों में जिला परिषदों का नेतृत्व कर रही हैं। मयूरभंज, गंजाम, क्योंझर, सुंदरगढ़, बोलांगीर और संबलपुर जैसे बड़े जिलों में महिला जिला परिषद अध्यक्ष हैं।
बीजद उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि ओडिशा के इतिहास में पहली बार और संभवत: पूरे देश में पहली बार किसी एक दल ने राज्य के सभी जिलों में जिला परिषदों का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद अध्यक्षों की औसत आयु 41 वर्ष है। पटनायक ने सभी जिलों में जिला परिषदों का नेतृत्व करने के लिए स्वच्छ रिकॉर्ड वाले युवा और शिक्षित उम्मीदवारों का चयन किया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष की 67 प्रतिशत सीटें (अनारक्षित या महिला) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सदस्य द्वारा भरी गई हैं।

Exit mobile version