भाजपा विपक्ष की आवाज़ दबाने व “बैसाखियों” के सहारे सत्ता बनाए रखने के लिए कानून ला रही है:सचिन पायलट

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 31 अगस्त (ए) कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में अपने “400 पार” के दावे को पूरा न कर पाने के बाद, विपक्ष की आवाज़ दबाने और “बैसाखियों” के सहारे सत्ता बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के 30 दिन तक हिरासत में रहने पर उन्हें पद से हटाने वाला कानून ला रही है।

टोंक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि 400 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।