Site icon Asian News Service

जनता के वोट से चुनाव नहीं जीतने जा रही भाजपा, लेकिन गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी: राकेश टिकैत

Spread the love


लखनऊ , 10 जनवरी (ए)। देश में कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय तक चले किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की यूपी चुनाव में किस तरह की भूमिका होगी? बीजेपी का विरोध करते हुए क्या वह किसी खास पार्टी को समर्थन देंगे? यूपी चुनाव को लेकर यह बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि, राकेश टिकैत साफ शब्दों में कुछ भी बोलते हुए बच रहे हैं। लेकिन एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि जनता बीजेपी को वोट नहीं देने जा रही है। उन्होंने इस दौरान तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी जी अब राष्ट्रपति बनेंगे और योगी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए।
राकेश टिकैत ने पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी जनता के वोट से नहीं जीतने जा रही है, लेकिन यह गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी। दूसरे दलों के प्रत्याशियों को सचेत करते हुए टिकैत ने कहा, ”इनको (बीजेपी) को कोई वोट नहीं दे रहा है। ये लोग बेईमानी करेंगे। हमने कहा है कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वे सचेत रहना, 3-3 वकील तैयार रखना। जब फॉर्म भरे जाएंगे तो यह गड़बड़ करेंगे, पर्चे कैंसल करेंगे। यह हेराफेरी से जीतने की कोशिश करेंगे। जनता के वोट से तो ये जीतेंगे नहीं। जब फॉर्म भरा जाता है, उसमें थोड़ा सा नाम गलत भर दो…, हमने कहा तीन-तीन वकील कर लेना, कौन किसका पर्चा भरता है, यह भी इन्हें पता है, प्रस्तावक रास्ते से गायब हो जाता है।”

Exit mobile version