पटना: 29 अगस्त (ए)
नवीन ने कहा, ‘‘ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी और उनके साथियों को देश से माफी मांगनी चाहिए।’’
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के दरवाज़े अंदर से बंद कर दिए और भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव किया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे उन पर फेंके, गांधी की तस्वीरों पर लाठियां बरसाईं और आस-पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘यह मामूली झड़प थी और हमें दोनों पक्षों के लोगों के घायल होने की शिकायतें मिली हैं। पूरे मामले की जांच की जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह भाजपा की कथित ‘‘गुंडागर्दी’’ के विरोध में सदाकत आश्रम के गेट के बाहर धरने पर बैठ गया।