पटना: 11 अक्टूबर (ए)
दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से विधायक यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपना इस्तीफा पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को सौंपेंगे।भाजपा की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि यादव इन अटकलों के कारण नाराज हैं कि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलेगा और भाजपा अलीनगर सीट से गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बना सकती है।
यादव ने कहा, ‘‘मैंने अलीनगर सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को पहली बार जीत दिलाई थी। इससे पहले कई उम्मीदवार, जिनके पास धनबल और बाहुबल दोनों थे, ऐसा नहीं कर पाए थे।’’
यादव ने 2020 का विधानसभा चुनाव विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर लड़ा था।
बॉलीवुड सेट डिजाइनर से नेता बने मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली वीआईपी पार्टी 2022 में राजग से अलग हो गई थी, जब भाजपा के दबाव पर सहनी को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था।
इसके कुछ समय बाद वीआईपी के चारों विधायक, जिनमें यादव भी शामिल थे, भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि यादव ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूजिव अलायंस) गठबंधन के संपर्क में हैं, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कर रहा है।