बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, कहा- चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैला रहे किसान

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


कोटा, 10 जनवरी (ए)। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन कर रहे किसानों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए राजस्थान के भाजपा विधायक मदन दिलावर ने एक अटपटा बयान देते हुए कहा कि किसान प्रदर्शन स्थल पर चिकन खाकर देश में बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने किसानों को चोर और आतंकवादी तक बता दिया। विधायक दिलावर इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘तथाकथित किसान देश को लेकर चिंतित नहीं हैं। वे अच्छे व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘कुछ तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं। यह तथाकथित किसान किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे बल्कि चिकन बिरयानी और काजू बादाम खाकर छुट्टियां मना रहे हैं। यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है। इनमें आतंकवादी, चोर, डकैत भी हो सकते हैं और ये किसानों के भी दुश्मन हो सकते हैं। ये देश को बर्बाद करना चाहते हैं।’
दिलावर ने कहा, ‘अगर सरकार इन आंदोलन स्थलों को खाली नहीं करवाती है तो देश में बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन जाएगी।’
गौरतलब है कि 26 नवंबर से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये किसान केंद्र के लाए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी अभी तक यह आंदोलन थमा नहीं है।

Facebook
Twitter
Whatsapp