Site icon Asian News Service

सोशल मीडिया पर कथित नफरत भरे पोस्ट के लिए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर मामला दर्ज

Spread the love

बेंगलुरु: 22 मार्च (ए) निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर कथित नफरत भरे पोस्ट को लेकर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह कदम निर्वाचन आयोग और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों द्वारा दायर इस शिकायत के बाद आया है कि बेंगलुरु दक्षिण के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सूर्या ने एक पोस्ट में कथित तौर पर एक अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया था और दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया था।शिकायत में आरोप लगाया गया कि सूर्या ने 19 मार्च को ‘एक्स’ और यूट्यूब पर भी ऐसा ही पोस्ट किया था, जिसे दस लाख व्यूज मिले और उन पर 587 टिप्पणियां की गईं।शिकायत के अनुसार, ‘एक्स’ पर उनके 13 लाख फॉलोअर हैं, और इस प्रकार वे मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं।

Exit mobile version