भाजपा ने जारी की राज्यसभा के उम्मीदवारों की सूची, 11 में से छह नामों पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 29 मई (ए)। भाजपा ने रविवार को यूपी कोटे की राज्यसभा सीटों में से छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं। टिकटों में गोरखपुर का दबदबा बरकरार रहा। विधानसभा चुनावों में जिन दो विधायकों का टिकट काटा गया था, उन्हें अब राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। इनमें गोरखपुर सदर सीट से विधायक रहे राधामोहन दास अग्रवाल भी शामिल हैं। इसी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे हैं। हालांकि पार्टी अभी दो नाम और घोषित करेगी।
राज्यसभा में यूपी कोटे की 31 में से 11 रिक्त सीटों पर निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। 31 मई तक नामांकन किए जा सकते हैं। संख्या बल के हिसाब से भाजपा आठ और सपा तीन सीटें जीतने की स्थिति में है। भाजपा ने अभी छह प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, भाजपा नेता बाबूराम निषाद, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह और चौरी-चौरा की पूर्व विधायक संगीता यादव और मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर शामिल हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp