मुजफ्फरपुर: 15 जनवरी (ए)
मृतकों की पहचान बखरी सिपाहपुर निवासी कृष्ण मोहन कुमार की पत्नी ममता कुमारी (22) तथा उनके बच्चों आदित्य कुमार (6), अंकुश कुमार (4) और कृति कुमारी (2) के रूप में हुई है।ऑटो-रिक्शा चालक कृष्ण मोहन कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई। शव अहियापुर थाना क्षेत्र के चांदवारा पुल के पास से बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांतेश कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, “पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं… सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के अनुसार, वे 10 जनवरी से लापता थे। कृष्ण मोहन कुमार ने 12 जनवरी को अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की सुबह वह काम पर जीरो माइल गए थे। शाम करीब छह बजे लौटने पर उनकी मां ने बताया कि ममता तीनों बच्चों के साथ जीरो माइल बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।”
एसएसपी ने बताया, “परिजनों का यह भी कहना है कि 12 जनवरी की तड़के करीब तीन बजे दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से धमकी भरे फोन आए, जिनमें कॉल करने वालों ने दावा किया कि ममता और उसके बच्चों का अपहरण कर लिया गया है।”
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसएसपी ने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।