मां-बेटे सहित तीन लोगों के शव बरामद

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: दो अगस्त (ए)) भरतपुर जिले में एक महिला व उसके नाबालिग बेटे तथा एक युवक का शव शनिवार को एक दुकान के बाहर सड़क पर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के परिजनों को सूचना दी। महिला के भाई ने शवों की पहचान की। महिला दो दिन पहले अपने बेटे के साथ भरतपुर जाने का कहकर निकली थी। महिला का पति देवेंद्र मैसुरु (कर्नाटक) में रहता है।उन्होंने बताया कि शवों के पास संदिग्ध पाउडर की पुड़िया मिली व पाउडर भी बिखरा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव ने बताया कि शनिवार सुबह कंजौली गांव में एक दुकान के बाहर सड़क पर तीन शव मिले। इनकी पहचान अनिता, उसके 12 साल के बेटे और महिला के रिश्ते के भानजे शुभम के तौर पर की गई।