गाजीपुर,26 दिसंबर (ए)
घटना को लेकर गांव में तनाव भरी खामोशी फैली हुई है। गांव में पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है और उनकी सतर्क निगाहें लोगों पर हैं।
बताया गया कि रात में तीन लड़के जन्मदिन कार्यक्रम के बाद एक बाइक से पट्टी खेलू राय आ रहे थे। पहले से घात लगाए एक दर्जन हमलावरों ने उन पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने बर्बरता और क्रुरता की हदें पार कर उन्हें दौड़ा दौड़ा कर काटा और फिर अर्जून बाबा की परती स्थिति तालाब में फेंक दिया। घटना से सम्बन्धित एक मृतक विक्की सिंह (22वर्ष) पुत्र संजय सिंह निवासी खेमन राय पट्टी गहमर, थाना-गहमर का शव सुबह अर्जून बाबा की परती स्थिति तालाब में फेंक दिया। दूसरे मृतक सौरभ सिंह (21वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पट्टी बाबूराय गहमर, थाना गहमर का शव गुरुवार को अपरान्ह उसी तालाब से बरामद हुआ। घटना से सम्बन्धित तीसरा पीड़ित अंकित सिंह (23वर्ष) पुत्र अरुण सिंह जो ननिहाल में रहता था, उसका कोई पता नहीं चल सका। उसकी बरामदगी के लिए तालाब में एसडीआरएफ एवं जनपद पुलिस सघन खोजबीन में लगी है।
बताते चलें कि इस घटना से सम्बन्धित दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था एवं माह सितम्बर-2025 में दोनों पक्षों के विवाद को लेकर दो मुकदमें पंजीकृत किए गए थे। इन मुकदमों से पूर्व भी आरोपी पक्ष पर अन्य व्यक्तियों के द्वारा मुकदमें पंजीकृत हैं।
इस तिहरे जघन्य हत्याकांड की जांच में संध्या समय पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी वैभव कृष्ण ने पुलिस कप्तान डा ईरज राजा के साथ मौका मुआयना कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस हत्याकांड के सम्बन्ध में मृतक विक्की सिंह के पिता विकास सिंह पुत्र संजय सिंह गांधी, निवासी ग्राम खेमन राय पट्टी गहमर, थाना-गहमर, जनपद गाजीपुर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विभिन्न अपराधिक धाराओं में अमित सिंह पुत्र अरविन्द सिंह सहित करीब एक दर्जन अज्ञात अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस प्रकरण में डीआईजी वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर को तीनों पीड़ित परिवारों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक पुलिस बल तैनात करने, दोनों गांवों तथा आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस की व्यापक उपस्थिति एवं पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
डीआईजी ने इनसे जूड़े सभी मुकदमों की विवेचना एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु टीम गठित करने व तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक गहमर, तत्कालीन हल्का प्रभारी एवं तत्कालीन विवेचक के विरूद्ध कार्यवाही करने , हत्या की घटना से सम्बन्धित मुकदमें में विवेचना हेतु टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराते हुए विधिक निस्तारण का निर्देश दिया