Site icon Asian News Service

विधायक के आवास के बाहर रात में फेंका बम,शोर मचाने पर लोगों ने तीन को पकड़ा

Spread the love

कानपुर, 18 मई (ए)। यूपी के
कानपुर में भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी के घर के बाहर सोमवार रात बम फेंके जाने से सनसनी फैल गई।विधायक के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों और क्षेत्रीय लोगो ने तीन आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया, जबकि मुख्य आरोपित भाग निकला। पकड़े गए तीनों आरोपितों को काकादेव पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनके पास से तमंचा और देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। यहां देर रात तक पूछताछ जारी रही। जानकारी के अनुसार घटना विधायक के काकादेव के नवीन नगर स्थित घर के पास की है। विधायक के मुताबिक रात करीब 8:35 बजे टहल कर आए और घर में दाखिल हो गये थे तभी दस मीटर दूरी पर एक बम गिरा। बम देखते ही विधायक ने सुरक्षाकर्मियों को आवाज लगाई। शोर मचते ही आसपास के लोग भी निकल आए। सुरक्षाकर्मियों के साथ भीड़ ने बदमाशों को दौड़ा लिया। नीरक्षीर चौराहे पर काकादेव थाने की पुलिस पहले से तैनात थी। यहीं तीन बदमाशों को दबोच लिया गया।एडिश्नल सीपी कानून व्यवस्था आकाश कुलहरि ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों ने मुख्य आरोपित का नाम छोटू बताया है। वह काकादेव क्षेत्र का ही है। उसकी किसी से रावतपुर में रंजिश चलती है। उसी को ठिकाने लगाने के लिए यह लोग निकले थे। पुलिस के पीछा करने पर बम फेंका तो विधायक के घर के पास गिरा। फरार मुख्य आरोपित के पकड़े जाने पर हकीकत सामने आएगी।

Exit mobile version