पेट्रोल पंप लूटने आए लुटेरों से भिड़ा बहादुर गार्ड, एक को किया ढेर

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


अमृतसर, 01 नवंबर (ए)। ड्यूटी के प्रति समर्पण क्या होता है? पंजाब के एक शख्स ने यह करके दिखा दिया है। यहां प्रतिष्ठान की सुरक्षा का वादा करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने न केवल बहादुरी से बड़ी लूट की वारदात को रोका, बल्कि नुकसान के इरादे से पहुंचे लुटेरे को भी ढेर कर दिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घटना अमृतसर के मालिया गांव की है। यहां मौजूद के एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से लुटेरे पहुंचे थे। हालांकि, सुरक्षा में तैनात गार्ड ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने बचाव के दौरान एक लुटेरे को गोली मारकर खत्म भी कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस बात की जानकारी अमृतसर डीएसपी गुरमीत सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp