Site icon Asian News Service

बीएसएनएल का अभियंता एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Spread the love

जयपुर, पांच अप्रैल (ए) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के जयपुर स्थित प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय के उप मंडल अभियंता (सब डिविजनल इंजीनियर) को परिवादी से एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।.

बयान के अनुसार परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत में बताया कि उसकी कंपनी द्वारा किये गये कार्यो के बकाया बिलों के भुगतान करने तथा किये गये कार्यो के लिये मेजरमेंट बुक (एमबी) भरने के एवज में आरोपी उपमंडल अभियंता मनीष चांदना एक लाख 27 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा है।.उन्होंने बताया कि दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को आरोपी उपमंडल अभियंता मनीष चांदना को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version