एक घर के अंदर दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद, जांच जारी

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 31 जुलाई (ए) पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली कि जानीपुर इलाके में स्थित अपने घर में दो बच्चे मृत पड़े हैं। जिस बिस्तर पर दोनों के शव मिले, वह भी जला हुआ था। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’’उन्होंने बताया कि पुलिस मृतकों के माता-पिता के बयान भी दर्ज कर रही है। बच्चों की मां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है।