शाजापुर (मध्यप्रदेश): 21 सितंबर (ए)) मध्यप्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर अभयपुर गांव के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूरों को लेकर जा रही एक निजी यात्री बस के रविवार को पलट जाने से 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।