Site icon Asian News Service

सड़क किनारे खड़े बारातियों को बस ने रौंदा, सात की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Spread the love


संभल, 19 जुलाई(ए)। यूपी के संभल जिले के बहजोई थाना इलाके में देर रात सड़क किनारे खड़े बारातियों को तेज गति से आ रही बस ने रौंद दिया जिससे इस हादसे में सात बारातियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार धनारी थाना इलाके के छपरा गांव निवासी सतीश के बेटे विवेक की बारात रविवार को चंदौसी के सीता आश्रम पर गई थी। शादी के बाद रात डेढ़ बजे बाराती बस में सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे।इस बीच आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर लहरावन गांव के निकट अचानक बारातियों की बस में पंचर हो गया। ड्राइवर बस रोककर टायर बदलने लगा तो बाराती बस से नीचे उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गए। इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया।
हादसे में सात बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। घायलों को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है।हादसे की जानकारी मिलने के बाद छपरा गांव में भी मातम पसर गया। तमाम लोग अपने घर वालों की कुशलता जानने के लिए बहजोई के सरकारी अस्पताल पर दौड़कर आ  गए। जिनके अपनों की हादसे में जान गई वह दहाड़ें मारकर रोने लगे।

Exit mobile version