सेक्स रैकेट का जारी है धंधा, ढाबे पर छापे में तीन विदेशी समेत 12 युवतियां आपत्तिजनक हाल में मिली

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सोनीपत,08 जुलाई (ए) । हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित मुरथल के ढाबों में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने स्थानीय पुलिस व एसडीएम के साथ छापा मारकर 12 युवतियों समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन विदेशी युवतियां भी शामिल हैं। 12 युवतियों व 3 युवकों को देह व्यापार और 9 युवकों को जुआ खेलते दबोचा गया। जुआ खेलते पकड़े गए युवकों से 1.63 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। बता दें कि मुरथल में ढाबों पर देह व्यापार, नशे का धंधा होने के साथ ही जुआ खेले जाने की जानकारी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को मिली थी। जिसके आधार पर बुधवार रात साढ़े 9 बजे डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में मुरथल के ढाबों पर छापा मारा गया। अलग-अलग 9 टीमों ने एक साथ रात करीब नौ बजे ढाबों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस व एसडीएम सोनीपत भी उनके साथ रहीं। टीम ने मुरथल स्थित हैप्पी, राजा और होटल वेस्ट ढाबों पर छापा मारकर 12 युवतियां व तीन युवकों को पकड़ा। सभी को देह व्यापार में काबू किया गया। नौ युवतियां दिल्ली, तीन युवतियां उजबेकिस्तान, तुर्की और रूस की रहने वाली हैं। एक टीम ने ब्राउन स्टोन ढाबे पर छापा मारा। वहां से नौ युवकों को जुआ खेलते पकड़ा गया। पकड़े गए युवक सोनीपत, दिल्ली व यूपी के बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान नौ ढाबों पर पुलिस टीम तैनात की गई थी। देर रात तक कार्रवाई जारी थी।

Facebook
Twitter
Whatsapp