नयी दिल्ली: 18 मई (ए)।
विनोद नगर में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाने वाले रामकुमार (58) ने 17 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 मई को उनकी दुकान पर दो लोगों ने उन्हें और उनके बेटों को धमकाया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘उनमें से एक ने खुद को करतार भाटी बताया और दावा किया कि उसने भूरे नामक व्यक्ति की हत्या कर दी है। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता के घर और दुकान के पते वाली एक पॉकेट डायरी दिखाते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।’’
आरोपी ने उन्हें यह कहकर धमकाया कि वह हाल ही में जेल से बाहर आया है और चेतावनी दी कि अगर रुपये नहीं दिए गए तो रामकुमार का भी भूरे जैसा ही हश्र होगा।
इसमें कहा गया है कि यह धमकी 16 मई को सोशल मीडिया पर एक कॉल के माध्यम से दोहराई गई।
शिकायत के बाद मधु विहार पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई। एक संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और संदिग्धों की पहचान के लिए तकनीकी निगरानी की।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जमालपुर गांव निवासी करतार भाटी और उसके सहयोगी नादिर उर्फ साह आलम के रूप में की गई।
उसने बताया कि भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से कई साक्ष्य बरामद किये गये हैं।
पुलिस ने बताया कि भाटी एक आदतन अपराधी है, जो पहले हत्या, डकैती और हथियार संबंधी अपराधों सहित सात मामलों में संलिप्त रहा है। उसे सितंबर 2024 में जेल से रिहा किया गया था।
पुलिस के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ कि भाटी द्वारा बताए गए राहुल उर्फ भूरा नामक व्यक्ति की 2020 में वेस्ट विनोद नगर में हत्या कर दी गई थी। उसने बताया कि इसके मामले में मंडावली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आगे की जांच जारी है।