नयी दिल्ली: 24 दिसंबर (ए)
वैष्णव ने कहा कि इस प्रस्तावित विस्तार से मेट्रो लाइन में 16 किलोमीटर की अतिरिक्त लंबाई और 13 स्टेशन जुड़ेंगे – जिनमें 10 भूमिगत और तीन एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं।
मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वैष्णव ने कहा कि मेट्रो विस्तार परियोजना की अवधि तीन वर्ष है।
परियोजना का काम पूरा होने के बाद, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का दायरा 400 किलोमीटर से अधिक लंबा हो जायेगा।