फतेहपुर (उप्र): आठ अक्टूबर (ए)
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद प्रयागराज लौट रहे कुछ लोगों की कार फतेहपुर में एक टोल प्लाजा के पास टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गई और एक तालाब में गिर गई।उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला।
चालक राहुल ने संवाददाताओं को बताया, ‘जैसे ही हम फतेहपुर पहुंचे, गाड़ी लड़खड़ाने लगी। मुझे लगा कि टायर का प्रेशर कम होगा। दुर्घटना से लगभग 10 मिनट पहले हम बरौरी टोल प्लाजा के ठीक पहले टायर चेक करने के लिए रुके थे। सब कुछ ठीक लग रहा था, इसलिए हम आगे बढ़ गए। लेकिन मुश्किल से 300 मीटर आगे बढ़ने पर अचानक टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है।