केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

त्रिशूर (केरल): 29 अगस्त (ए) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी द्वारा एक शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद मीडियाकर्मियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। गोपी ने आरोप लगाया है कि जब वह त्रिशूर रामनिलायम सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकल रहे थे तब पत्रकारों ने उनका रास्ता रोका।

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अनधिकृत प्रवेश से संबंधित धारा 329(3), गलत तरीके से रोकने से संबंधित धारा 126(2), किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग करने से संबंधित धारा 132 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।प्राथमिकी के अनुसार, पत्रकारों ने अनधिकृत प्रवेश किया एवं गोपी को उनके वाहन में प्रवेश करने से रोका और उनके सुरक्षा अधिकारी की ड्यूटी में बाधा डाली।

केरल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले लोकसभा सदस्य गोपी से मंगलवार को जब पत्रकारों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम मुकेश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में सवाल किया था तब उन्होंने जवाब दिया था, “आप (मीडिया) न केवल अपने फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं, बल्कि आप लोगों को भी गुमराह कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा था, “शिकायतें इस समय आरोपों के रूप में हैं। आप लोगों को क्या बता रहे हैं? क्या आप अदालत हैं? आप नहीं हैं। अदालत फैसला करेगी। अदालत को फैसला करने दें।”

उसी दिन बाद में जब पत्रकारों ने भाजपा के प्रदेश प्रमुख के. सुरेंद्रन की टिप्पणी पर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की कि पार्टी का रुख मुकेश का इस्तीफा मांगना है, तो अभिनेता गुस्से में उनमें से कुछ को धक्का देते हुए देखे गए।

वीडियो के अनुसार, कुछ पत्रकार गोपी के पास पहुंचे, जब वह अपने आधिकारिक वाहन में बैठने की कोशिश कर रहे थे। तब गोपी ने उन्हें धक्का देते हुए कहा, “यह क्या है? मेरा रास्ता मेरा अधिकार है।”

इसके बाद, वह कार में बैठ गए और पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना चले गए।

हालांकि, पुलिस ने त्रिशूर में मीडियाकर्मियों के साथ उनके व्यवहार को लेकर गोपी के खिलाफ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अनिल अक्कारा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

FacebookTwitter
Whatsapp