हाथरस: तीन अगस्त (ए)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र स्थित एक कस्बे में रहने वाली करीब 40 साल की एक दलित विधवा दो/तीन अगस्त की रात अपने घर में सोई थी। उसके कमरे का दरवाजा खुला रह गया था। रात करीब तीन बजे घर के पड़ोस में रहने वाला ठाकुर रामकिशन उसके कमरे में घुस आया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।