Site icon Asian News Service

ऑक्सीजन खत्म होने की अफवाह फैलाने वाले लखनऊ के एक अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love


लखनऊ, 06 मई (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी के बीच अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद गेट पर नोटिस चस्पा कर लोगों को भ्रमित करने के मामले में विभूति खंड स्थित सन हॉस्पिटल के निदेशक अखिलेश पांडे सहित कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा सीएचसी चिनहट के अधीक्षक डॉ सुरेश पांडे की तहरीर पर दर्ज कराया गया है। लखनऊ के
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गोमतीनगर स्थित सन अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। सन अस्पताल पर आरोप हैं कि ऑक्सीजन न होने की अफवाह फैलाकर मरीजों को भर्ती नहीं करने और फिर मनमाने तरीके से उगाही करने का प्रयास किया।
जानकारी होने पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने एसडीएम सदर को जांच का आदेश दिया था। एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी की जांच में सामने आया कि अस्पताल के पास ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टाक था। इसके बावजूद संचालक ने अपने फायदे और मरीजों से वसूली करने के चक्कर में अस्पताल के बाहर नोटिस चस्पा किया और सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी की सूचना वायरल कर दी।

Exit mobile version