बलिया (उप्र): 25 मई (ए)।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की 15 वर्षीय लड़की अपने गांव में स्थित एक कोचिंग में पढ़ती थी जहां शिक्षक सलाउद्दीन लड़की को हाईस्कूल की ट्यूशन पढ़ाता था।
उनके मुताबिक, नाबालिग लड़की गत 21 मई को कोचिंग संस्थान जा रही थी और आरोप है कि सलाउद्दीन लड़की को अगवा कर फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर शिक्षक सलाउद्दीन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस नाबालिग को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।