भारत का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर के इंडिया चीफ मनीष माहेश्वरी के खिलाफ यूपी में दर्ज हुआ केस

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedin
Pinterest
Whatsapp


नई दिल्ली-बुलंदशहर, 29 जून (ए)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताने वाले नक्शे को लेकर हुए विरोध के बाद निशाने पर आने के बाद सोमवार देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली। फिर भी गलत नक्शा दिखाने को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर केस दर्ज किया गया है। यह केस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर भारतीय दंड संहिता की  धारा 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 74 के तहत केस दर्ज किया गया है।
सोमवार शाम को यह मामला सामने आने के बाद सरकार की ओर से भी संकेत दिया गया था कि सोशल मीडिया कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना होगा। कुछ ही घंटों के भीतर ट्विटर ने वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में दिख रहे ग्लोबल नक्शे को पूरी तरह हटा लिया।

FacebookTwitterWhatsapp