Site icon Asian News Service

CGST के सहायक आयुक्त के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 42 लाख नगद बरामद

Spread the love


नई दिल्ली-जयपुर,09 फरवरी (ए)। केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के सहायक आयुक्त, गांधीधाम के परिसरों की तलाशी के दौरान सीबीआई ने 42 लाख रुपये नकद, महंगी घड़ियां और गहनों के अलावा करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि अधिकारी के खिलाफ कथित रूप से 3.71 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज है।.

उन्होंने बताया कि सीजीएसटी, गांधीधाम के सहायक आयुक्त महेश चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बृहस्पतिवार को राजस्थान और गुजरात में परिसरों की तलाशी ली जहां भारी मात्रा में नकदी, गहने और करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्तियों के दस्तावेज मिले।.सूत्रों ने बताया कि गुजरात और राजस्थान में आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली गई है। जहां से लगभग 42 लाख रुपए नकद, विदेशी मुद्राएं,  आभूषण, कीमती घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। जो नगदी बरामद हुई है, उसमें 2000,500, 200 और 100 के नोटों की ढेरों गड्डियां हैं। सूत्रों के मुताबिक महेश चौधरी और उनकी पत्नी दोनों और राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि उनकी तैनाती फिलहाल सहायक आयुक्त, सीजीएसटी, गांधीधाम गुजरात में है। राजस्थान में उनके मूल निवास और उनके ससुराल में भी तलाशी ली गई है।

Exit mobile version