Site icon Asian News Service

केंद्र सरकार ने प.बंगाल में BJP के 61 विधायकों को दी एक्स कैटिगरी की सुरक्षा, सभी 77 की सुरक्षा केंद्रीय बलों के हवाले

Spread the love

नईदिल्ली-कोलकाता , 10 मई ए। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हो रही राजनीतिक हिंसा के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के 61 विधायकों को CISF की X कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की है जबकि चुनाव के दौरान भी कई बीजेपी नेताओं को वीआईपी सिक्यॉरिटी हासिल थी। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह फैसला बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को देखते हुए लिया है। इसके साथ ही 294 विधानसभा सीटों वाली बंगाल विधानसभा में जीतकर पहुंचे बीजेपी के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षाबलों के हवाले हो गई है।
नए आदेश में बीजेपी के 61 विधायकों को यह एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जबकि सोमवार को ही विपक्ष के नेता चुने गए शुभेंदु अधिकारी को पहले से ही Z कैटिगरी सुरक्षा प्राप्त है। चार अन्य बीजेपी नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। ऊपर जिन अधिकारी का हवाला दिया गया है उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने उन 61 विधायकों के लिए सुरक्षा को मंजूरी दी है, जिन्हें अभी तक कोई सुरक्षा हासिल नहीं थी। इंटेलिजेंस एजेंसियों और पिछले दिनों राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा का जायजा लेने पहुंची 4 सदस्यीय टीम से मिले इनपुट के बाद यह फैसला लिया गया है। 

Exit mobile version