Site icon Asian News Service

फर्जी अधिकारी बन सैकड़ों थानेदारों से की लाखों की ठगी,ऐसे खुलीं पोल,फिर’–‘

Spread the love

अलीगढ़,दो दिसंबर (ए)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ठगों ने पुलिस को ही शिकार बना डाला. ठग पुलिस अधिकारी बनकर थानेदारों को फोन करते थे. पुलिस को झांसे में लेने के बाद उनसे पैसों की मांग किया करते थे. बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य अब तक 100 से अधिक थानेदारों को ठग चुके हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, थाना देहली गेट पुलिस को सूचना मिली थी कि ठगी करने के तीन आरोपी शहर में मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल, 5 सिम, 5 फर्जी आधार कार्ड व 7 हजार रुपए से अधिक की नकदी समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं। पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये आरोपी पुलिस अधिकारी और मुखबिर बनकर थानेदारों को कॉल करते थे. इसके बाद प्रभाव में लेकर उनसे पैसे मांगते थे. ये आरोपी अब तक विभिन्न जिलों के 100 से अधिक थानेदारों को ठगने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस मामले के संबंध में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इनमें नितिन उर्फ निखिल शर्मा, आशु और मोनू को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह लोग फर्जी सिम और डॉक्यूमेंट के आधार पर फर्जी पुलिस अधिकारी व मुखबिर बनकर विभिन्न जनपदों के थानेदारों को कॉल किया करते थे और फिर पैसों की डिमांड किया करते थे।

Exit mobile version