Site icon Asian News Service

चीफ कमिश्नर निलंबित,महिला अफसर ने लगाया ये आरोप

Spread the love

नागपुर,17 मई (ए) । सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) नागपुर जोन के चीफ कमिश्नर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सीजीएसटी नागपुर जोन में ही कार्यरत एक लेडी ऑफिसर के साथ असभ्य बर्ताव और उसका यौन उत्पीड़न किया है। उस लेडी ऑफिसर ने चीफ कमिश्नर अशोक कुमार पर और भी अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीड़ित लेडी ऑफिसर ने चीफ कमिश्नर अशोक कुमार की शिकायत विभागीय बोर्ड के जरिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग से की थी। लेडी ऑफिस की शिकायत पर राजस्व विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। राजस्व विभाग की ओर से आरोपी चीफ कमिश्नर अशोक कुमार के खिलाफ दुर्व्यवहार और यौन-उत्पीड़न के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गई है। चीफ कमिश्नर के सस्पेंड होते ही नागपुर स्थित सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) ऑफिस में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले को लेकर जब ‘आजतक’ ने सीजीएसटी विभाग के नागपुर जोन के चीफ कमिश्नर ऑफिस में संपर्क किया तो चीफ कमिश्नर अशोक कुमार के निजी सचिव सुशील कुमार ने उनके निलंबन की पुष्टि की है और कहा है कि 13 मई को निलंबन हुआ था।

Exit mobile version