Site icon Asian News Service

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Spread the love

अयोध्या: 26 जनवरी (ए) अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे।

गणतंत्र दिवस के बीच प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का मंडलायुक्त, जिला अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) आदि अधिकारियों के साथ भ्रमण किया।प्रसाद ने इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन व अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवागमन व्यवस्थाओं को लेकर नियमित समीक्षा की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार इसी क्रम में प्रमुख सचिव (गृह) द्वारा अयोध्या भ्रमण किया गया। वहीं इससे पहले प्रातः काल भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया था। अधिकारियों के अनुसार सभी श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं तथा प्रसाद भी प्राप्त कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की।विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्री रामलला की मंगला आरती साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती सुबह साढ़े छह बजे होगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन सात बजे से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा रात्रि नौ बजे भोग आरती और शयन आरती रात दस बजे होगी। उन्होंने बताया कि सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे।

Exit mobile version