Site icon Asian News Service

जेल के कंप्यूटर से कैदी अपलोड कर रहा था चाइल्ड पोर्न, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Spread the love


बिलासपुर,28 फरवरी (ए)। नई दिल्ली से मिली जानकारी के आधार पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने की कवायद में बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। ताजा प्रकरण में केंद्रीय जेल में निरुद्ध रहने के दौरान वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी दंडित बंदी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाईन थाना पुलिस को चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने की सूचना मिली थी। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन में धारा-67(ए), 67(बी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी दण्डित बंदी त्रिलोचन ने केंद्रीय जेल में सजा काटने के दौरान कम्प्यूटर संचालित करते समय 12 जुलाई 20 को चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड किया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना अंतर्गत देवांगन पारा में रहने वाले आरोपी त्रिलोचन देवांगन पिता दुलीचन्द देवांगन (36 साल) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक मनोज पटेल, आरक्षक हनजीत दिनकर, आरक्षक हरीश यादव, आरक्षक महेन्द्र सोनकर, आरक्षक जालेश्वर सिंह और आरक्षक चन्द्रहास श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version