Site icon Asian News Service

तटरक्षक बल ने डूबते पोत के चालक दल को बचाया

Spread the love

कोच्चि, एक मई (ए) भारतीय तटरक्षक बल ने इंजन रूम में पानी भरने के कारण बेपोर तट से आठ नॉटिकल दूर पलटे एमएसवी मालाबार लाइट पोत के चालक दल के छह सदस्यों को रविवार सुबह बचा लिया।

नौसेना ने कहा कि तटरक्षक बल की खोजी नौका सी-404 ने आज देर रात करीब तीन बजे डूबते जहाज से चालक दल को बचा लिया।

नौसेना ने कहा कि पोत पशुधन, निर्माण सामग्री आदि लेकर लक्षद्वीप के एंड्रोथ जा रहा था।

नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘बेपोर के समुद्री बचाव उपकेंद्र ने एमएमसवी में सवार संकटग्रस्ट चालक दल से फोन पर संपर्क किया, जो निर्माण सामग्री, पशुधन, गायों आदि को लेकर बेपोर से एंड्रोथ जा रहा था। इंजन रूम में पानी भरने के कारण पोत डूब चुका था। चालक दल के सभी सदस्य जीवन रक्षक नौका पर कूद गए और समुद्र में फंस गए।

विज्ञप्ति के अनुसार सी-404 देर रात करीब 4 बजकर 20 मिनट पर वहां पहुंची और चालक दल के सभी सदस्यों को बचा लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘चालक दल को नौका में बिठाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया गया है कि सभी स्वस्थ हैं।’

सी-404 नौका सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर बेपोर तट पहुंची और चालक दल को स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया।

Exit mobile version