UP पहुंची चुनाव आयोग की टीम, कहा- किसी भी राज्य में चुनाव टालना मुमकिन नहीं; तैयारियों का लेंगे जायजा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ , 28 दिसंबर (ए)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को यूपी पहुंची है। इस टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा कर रहे है। यह टीम अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की जाने वाली अहम तैयारियों का जायजा ले रही है। इस दौरे के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि पांच में से किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं है। 
चुनाव आयोग की टीम अपने 3 दिन के दौरे के दौरान इस बात का जायजा भी लेगी कि चुनाव के दौरान कोविड-19 से निपटने और संभावित तीसरी लहर को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इन सभी राज्यों में तय समय पर चुनाव होने की संभावनाओं के बीच आयोग की टीम ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में आयोग ने अधिकारियों से कहा कि जिन सभी राज्यों में चुनाव होने हैं वहां कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को तेज किया जाए।

FacebookTwitterWhatsapp