यूपी में स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का पहला चरण पूरा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

लखनऊ, छह फ़रवरी (ए) उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों का भी टीकाकरण शुक्रवार को किया गया और स्वास्थ्य कर्मियों के टीके की खुराक का प्रथम चरण पूरा हो गया।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारणवश कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हो पाया है, उनको एक बार और 15 फरवरी को मौक़ा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कल स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को कुल 84,109 टीके लगाए गए, जिसमें से 47,714 स्वास्थ्य कर्मी और 36,395 अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मी थे।

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 6,73,210 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों व अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को कोविड-19 की पहली खुराक दी जा चुकी है, जो देश में किसी भी राज्य की तुलना में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा।

Facebook
Twitter
Whatsapp